विजय कुमार शर्मा, बिहार, बाल्मीकिनगर(प.च.) :: प0 चम्पारण जिला बेतिया के वाल्मीकिनगर में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर बन क्षेत्र में वन अधिकारियों द्वारा वन क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है।
इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसाद ने दूरभाष पर बताया कि नदीयो के जलस्तर में फिलवक्त थोड़ी कमी दर्ज की जा रही है । तस्करों और वन अपराधियों का प्रवेश खुली सीमा क्षेत्र होने के कारण संभावनाओं को देखते हुए वन कर्मियों को वनपाल के नेतृत्व में अलग-अलग शिफ्टों में बांटकर पूरी तरह चौकस करने का निर्देश दिया गया है । वन कर्मियों को वन क्षेत्रों में नियमित चौकसी के साथ अनजाने गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने की ताकीद की गई है । किसी भी प्रकार की शंका होने पर तत्काल वन कर्मियों को इसकी सूचना सांकेतिक भाषा में दूसरे वनकर्मियों के साथ साथ पेट्रोलिंग गस्ती गाड़ी को वायरलेस सेट पर देने की ताकीद की गई है । ताकि सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम तत्काल उक्त स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण कर सके उन्होंने बताया कि सूचना तंत्र को भी मजबूत किया जा रहा है । श्री प्रसाद ने बताया कि वन क्षेत्र में निवास करने वाले सभी प्रकार के जीव जंतु पशु पक्षियों के साथ साथ वन संपदा की सुरक्षा उनका विकास वन प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । इस को नुकसान और क्षति पहुंचाने की मंशा रखने वालों के साथ वन प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।