विजय कुमार शर्मा बिहार, वैशाली। पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. लालगंज के तीनपुलवा चौक पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात बैजू महतो को मार गिराया. अपराधियों ने पुलिस की वैन पर फायरिंग की. जिसमें लालगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार बाल-बाल बच गए. पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक अपराधी ढेर हो गया है.खबर के मुताबिक वैशाली लालगंज के तीनपुलवा चौक के पास अपराधियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि यहां पर अपराधियों का जुटान हुआ है. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करने शुरू कर दी. इस एनकांउटर में पुलिस ने बैजू महतो को मार गिराया जबकि 1 भाग निकला और 1 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि जो अपारधी भागा है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.बताया जाता है कि इस एनकांउटर में लालगंज के थाना प्रभारी भी बच गए. मुठभेड़ की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई.
वैशाली :: पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, मारा गया कुख्यात बैजू महतो