विजय कुमार शर्मा, बिहार, सुपौल। विगत कुछ महीनों से NH 57 पर दुर्घटना की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया । बताया जा रहा है कि महिला अररिया जिला के नरपतगंज अपने मायके से भीमपुर आ रही थी, बस से उतरने के क्रम में पैर फिसलने पर सड़क पर गिरी और बस चल दिया परन्तु बस ड्राइवर का इस गड़बड़ी पर ध्यान नही गया और महिला बस के चक्के के नीचे आ गई। जब लोगों ने हल्ला किया तब जा कर ड्राइवर ने बस रोकी।
सुपौल :: जिले के भीमपुर थाना के समीप NH57 आज सुबह एक बड़ा हादसा यात्री बस के चपेट में आने से एक महिला की मौत