सोनभद्र :: रिहन्द नगर में नवोदय मिशन सेवा संस्था द्वारा किया गया कार्यक्रम

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, बीजपुर, सोनभद्र। रिहन्द नगर में नवोदय मिशन सेवा संस्था द्वारा गुरुवार 6 बजे संगम प्रेक्षागृह में वार्षिकोत्सव के साथ-साथ नेताजी सुभाष चंद्र की जयंती समारोह धूम-धाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए.सी. साहू ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञादीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात सुभाष चंद्र की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। अपने संबोधन में श्री साहू ने नवोदय मिशन द्वारा परियोजना के आस-पास के ग्रामीण बच्चों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र ने देश के प्रति जो कदम उठाया वह आज भी प्रासंगिक है। समारोह के दौरान वर्तिका महिला मण्डल की उपाध्यक्षा लक्ष्मी साहू ने भी अपने संबोधन के दौरान नवोदय मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहते हुए कहा कि मिशन का समाज हित में किया जा रहा कार्य निश्चित ही ग्रामीण बच्चों के लिए लाभप्रद साबित होगा। नवोदय मिशन में निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे बच्चों ने विविध रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर प्रेक्षागृह में उपस्थित दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य एल शाह, डीएवी प्राचार्य राजकुमार आदि के साथ-साथ वर्तिका महिला मंडल की पदाधिकारी महिलाएँ, नवोदय मिशन के पदाधिकारी व सदस्यगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image