अनूप श्रीवास्तव सोनभद्र(१२ जनवरी)। क्षेत्र बभनी के रेनूकूट -बभनी मार्ग पर शनिवार की रात डूभा गांव के पास भगवान होटल के समीप खराब खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया जिससे मौके पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमारु (26) पुत्र रामखेलावन निवासी नवाटोला थाना म्योरपुर घर से ससुराल जोबेदह बाइक से जा रहा था। डूभा गांव के पास भगवान होटल के समीप खराब खड़ी ट्रक थी। बाइक सवार सोमारु सीधे खड़े ट्रक में धक्का मार दिया टक्कर इतनी जबरदस्त था कि बाइक का अगला हिस्सा चूर-चूर हो गया और सोमारु के सिर पर गहरी चोट लग गई जिससे मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर बभनी थानाउपनिरीक्षक संजय कुमार पाल मय फोर्स सहित मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुध्दी भेज दिया।