रामगढ़वा :: क्विज प्रतियोगिता का हुवा आयोजन क्विज प्रतियोगिता में सम्मानित हुए कई अतिथि

रामगढ़वा :: स्थानीय एम एच उर्दू क्लासेज में क्विज प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को हुआ। समारोह का उद्घाटन ज़िला पार्षद सदस्य पति हासिम मियाँ,प्रखण्ड प्रमुख पति प्रेम यादव , प्रखण्ड राजद अध्यक्ष मो मुशा, मुकेश यादव, अब्बास अली और कोचिंग के निदेशक मुर्तुज़ा हुसैन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत संचालक ने हम्द पढ़ कर की।
क्विज कॉम्पटीशन में कोचिंग के ही कुल 28 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 7 ग्रुप था, कॉम्पटीशन तीन राउंड चला जिसमें आखरी राउंड में 5 ग्रुप को जजों के द्वारा संयुक्त विजेता घोषित किया गया।उसके बाद कॉम्पटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को अतिथियों और कोचिंग संचालक द्वारा सील्ड , मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड प्रमुख पति प्रेम यादव ने कहा कि ऐसा प्रोग्राम होना रामगढ़वा के लिए गर्व की बात है। मैं चाहूंगा कि एम एच उर्दू क्लासेज के संचालक अफजल आलम ऐसे प्रोग्राम का आयोजन हर साल करें।वहीं ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित मुकेश कुमार ने कहा की क्विज प्रतियोगिता होना चाहिए जिससे बच्चों में पढ़ने की ललक जगती है।
अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को संचालक अफजल आलम, भाई सज्जाद आलम, कमरुल होदा व पिता मुर्तुजा हुसैन द्वारा माला , सॉल, सील्ड , बैच, सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अलताफ आलम, सरताज आलम,नेसार आलम, नाजरा खातून, जीनत खातुन, राजा राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image