मुजफ्फरपुर :: देवर परीक्षा केंद्र से भाभी के बाहर निकलने का कर रहा था इंतजार मगर वह नहीं लौटी, प्रेमी संग हुई फरार

विजय कुमार शर्मा, बिहार, मुजफ्फरपुर।  प्रेमी असीम शक्ति होती है। व्यवस्था से बगावत करने तक की शक्ति। सामाजिक मान्यताओं को चुनौती देने की शक्ति। मुजफ्फरपुर में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान इस तरह की शक्ति का प्रदर्शन देखने को मिला।


बताते चलें कि एक नवविवाहिता तमाम बंदिशों को तोड़ते हुए परिजनों से दूर चली गईं। जब मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि पारू के बहदीनपुर निवासी पूर्व प्रेमी सुबोध कुमार काे उसने मैसेज किया है। जिसमें जल्द ही मिलने की बात कही है। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित एक विद्यालय में इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा देने गई नवविवाहिता देवर को बरगला कर अपनी सहेली के साथ फरार हो गई। महिला के देवर ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने तकनीक का प्रयोग किया। नवविवाहिता के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया। उससे मिले इनपुट पर पारू के सुबोध कुमार का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ कर मोबाइल खंगाला गया।
इसमें पता लगा कि लापता नवविवाहिता ने सुबोध के मोबाइल पर मैसेज भेजा था। इसमें लिखा है कि वह अपने देवर को परीक्षा के बाद चकमा देकर भाग गई है। वह सुरक्षित है। उससे जल्द ही संपर्क करेगी। आरोपित का उक्त नवविवाहिता से पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह पारू इलाके की रहने वाली है। एक माह पूर्व ही उसकी शादी सरैया में हुई थी। पिछले दिनों वह अपने देवर के साथ परीक्षा देने गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद उसने देवर को एडमिट कार्ड थमाया और कुछ देर रुकने को कहा। देवर मेन गेट पर इंतजार करता रहा। जब वह नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की। पता लगा कि उसकी भाभी अपनी एक सहेली के साथ कहीं गई है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा ने बताया आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image