मोतिहारी :: विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर राष्ट्र रक्षा मंच के CAA एवं NRC के समर्थन मे निकलने वाले समर्थन यात्रा को सफल बनाने हेतु चलाया सम्पर्क अभियान

विजय कुमार शर्मा, बिहार, नालंदा। विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर राष्ट्र रक्षा मंच के CAA एवं NRC के समर्थन मे निकलने वाले समर्थन यात्रा को सफल बनाने हेतु विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने आज शहर मे डूर टू डूर सम्पर्क अभियान चलाया।दूकानदार व्यवसायी और आम बुद्धिजीवी वर्गो से समर्थन यात्रा मे 11 बजे दिन मे नरसिंह बाबा मन्दिर प्रांगण पहुचने का आग्रह किया।


मौके पर विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि यह लडाई राष्ट्र वाद वनाम राष्ट्र विरोधी की हो गई है । CAA सभी प्रताडित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है, लेने के लिए नही है। उन्होंने विभिन्न पार्टियों की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि इन्हीं के इशारे पर देश मे हिंसा किया जा रहा है और हिन्दुओं में फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है सभी दलित भाई इस देश के खून है और उनकी नागरिकता जाने के सवाल ही नही उठता है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान और बांग्लादेश मे 80 प्रतिशत दलित-हिन्दू है जिन्हे प्रताडित किया जा रहा है उन्ही को नागरिकता देने के लिए यह कानून है लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठ जो अपने बाप दादा का पता पाकिस्तान और बांग्लादेश बताएगे उन्हे किसी भी हाल मे देश छोडकर जाना ही पडेगा। NRC तो केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर असम मे लागू है लेकिन उसका बहाना बनाकर विपक्षी धारा 370 राम मंदिर का फैसला तीन तलाक जैसे मुद्दे पर भड़ास निकाल रहे है ।इन्होने कहा कि देश मे 50 साल पहले CAA NRC लागू होना चाहिए।मौके पर देवेन्द्र कुमार सिंह मनीष मिश्रा रत्नेश राज गणेश अभिनव पाण्डेय उतम श्रीवास्तव राजीव सिंह डा संतोष श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव कृष्णा कुमार सूरज बरजतिया हेमन्त कुमार जितेन्द्र कुशवाहा मुना तिवारी नवल किशोर गुप्त सुशांत सिंह राजमंगल पटेल भानू प्रताप सिंह मनोज सिंह अधिवक्ता नवीन कुमार गोलू खेलानी वीर प्रिंस डा अजय रवि कुमार इत्यादि अनेक कार्यकर्ता थे ।दूसरी ओर कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रकाश अस्थिका, डा लालबाबू प्रसाद, बसंत मिश्रा, मार्तण्ड सिंह, अखिलेश सिंह, पूर्व भाजपा विधायक पवन जायसवाल, अधिवक्ता मंच के हरिहर नाथ वर्मा, सुरेश राम, अशोक दूबे, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अधिवक्ता परिषद के रवि वर्मा, मनीष वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, मजदूर संघ के विनय कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।


विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर राष्ट्र रक्षा मंच के CAA एवं NRC के समर्थन मे निकलने वाले समर्थन यात्रा को सफल बनाने हेतु विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने आज शहर मे डूर टू डूर सम्पर्क अभियान चलाया।दूकानदार व्यवसायी और आम बुद्धिजीवी वर्गो से समर्थन यात्रा मे 11 बजे दिन मे नरसिंह बाबा मन्दिर प्रांगण पहुचने का आग्रह किया।
मौके पर विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि यह लडाई राष्ट्र वाद वनाम राष्ट्र विरोधी की हो गई है । CAA सभी प्रताडित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है, लेने के लिए नही है। उन्होंने विभिन्न पार्टियों की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि इन्हीं के इशारे पर देश मे हिंसा किया जा रहा है और हिन्दुओं में फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है सभी दलित भाई इस देश के खून है और उनकी नागरिकता जाने के सवाल ही नही उठता है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान और बांग्लादेश मे 80 प्रतिशत दलित-हिन्दू है जिन्हे प्रताडित किया जा रहा है उन्ही को नागरिकता देने के लिए यह कानून है लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठ जो अपने बाप दादा का पता पाकिस्तान और बांग्लादेश बताएगे उन्हे किसी भी हाल मे देश छोडकर जाना ही पडेगा। NRC तो केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर असम मे लागू है लेकिन उसका बहाना बनाकर विपक्षी धारा 370 राम मंदिर का फैसला तीन तलाक जैसे मुद्दे पर भड़ास निकाल रहे है ।इन्होने कहा कि देश मे 50 साल पहले CAA NRC लागू होना चाहिए।मौके पर देवेन्द्र कुमार सिंह मनीष मिश्रा रत्नेश राज गणेश अभिनव पाण्डेय उतम श्रीवास्तव राजीव सिंह डा संतोष श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव कृष्णा कुमार सूरज बरजतिया हेमन्त कुमार जितेन्द्र कुशवाहा मुना तिवारी नवल किशोर गुप्त सुशांत सिंह राजमंगल पटेल भानू प्रताप सिंह मनोज सिंह अधिवक्ता नवीन कुमार गोलू खेलानी वीर प्रिंस डा अजय रवि कुमार इत्यादि अनेक कार्यकर्ता थे ।दूसरी ओर कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रकाश अस्थिका, डा लालबाबू प्रसाद, बसंत मिश्रा, मार्तण्ड सिंह, अखिलेश सिंह, पूर्व भाजपा विधायक पवन जायसवाल, अधिवक्ता मंच के हरिहर नाथ वर्मा, सुरेश राम, अशोक दूबे, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अधिवक्ता परिषद के रवि वर्मा, मनीष वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, मजदूर संघ के विनय कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।


Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित