विजय कुमार शर्मा, मोतिहारी, बिहार। बिहार नवयुवक सेना के सभी साथी सदस्य मिलकर सिविल सर्जन मोतिहारी को एक आवेदन दिया, जहां बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल मोतिहारी के कैंपस में चिल्ड्रन पार्क बनाना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा पहले जरूरी है सदर अस्पताल में वेंटिलेटर लगाना और बंद पड़े आई. सी. यू. को चालू कराना । चिल्ड्रन पार्क बनने से पहले अगर आई सी यू चालू नहीं हुआ और एक वेंटिलेटर की व्यवस्था सदर अस्पताल में नहीं की गई तो बिहार नवयुवक सेना किसी कीमत पर चिल्ड्रेन पार्क नहीं बनने देगी, और जल्द से जल्द आगामी 10 दिनों में अगर आई. सी. यू. चालू नहीं हुई तो नवयुवक सेना अनशन पर बैठने का काम करेगी। वही मौके पर नवयुवक सेना के साथी सदस्य भी मौजूद रहे।
मोतीहारी :: वेंटिलेटर और आई.सी.यू है सदर अस्पताल के लिए चिल्ड्रेन पार्क से ज्यादा जरूरी : अनिकेत रंजन