मिर्जापुर :: 29 जनवरी को पहुंचेगा प्रस्तावित गंगा यात्रा का दल, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर(११ जनवरी)। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह मैं आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिनांक 27 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक प्रस्तावित गंगा यात्रा के आयोजन के तैयारियों के संबंध में बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि गंगा यात्रा का शुभारंभ/ उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदय द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।


उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा दिनांक 29 जनवरी 2020 को वाराणसी से गंगा नदी के जल मार्ग द्वारा चल कर जनपद मिर्जापुर में प्रवेश करेगी जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रदेश के कई माननीय जनप्रतिनिधि गण के उपस्थित रहने की संभावना है। जिलाधिकारी ने कहा की जनपद की आठ विकास खंडों की 134 ग्राम पंचायतों के 283 राजस्व ग्रामों एवं नगर पालिका व नगर पंचायत में गंगा के स्वच्छता एवं अविरलता हेतु गंगा यात्रा अभियान के दौरान स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत बृहद सफाई ,ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक एवं पॉलीथिन थर्माकोल मुक्ति अभियान, घाटों ,धार्मिक स्थलों ,पर्यटक स्थलों एवं ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक जगहों एवं मजरोंमें संबंधित दीवार लेखन ,ग्राम पंचायतों में स्थित शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों में स्वच्छता व नमामि गंगे से संबंधित रैली ,संगोष्ठी तथा जागरूकता अभियान कराया जाएगा ,उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई विद्युत व्यवस्था एवं मरम्मत ग्राम पंचायतों में स्थित तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सफाई रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि से संबंधित कार्य गांव में भ्रमण कर सुनिश्चित करा लेंं।जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के किनारे सभी 134 ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा 134 में से 29 ग्राम सभाओं का चयन किया गया है जिसमें यदि किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा रात्रि विश्राम करना हो तो किसी भी गांव में व्यवस्था कराई जा सकती है के लिए व्यवस्था व गांव की साफ सफाई सुनिश्चित करा ले l जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने अपने गांव का भ्रमण कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं इसी प्रकार नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के द्वारा गंगा के किनारे सफाई घाटों की सफाई घाटों की मरम्मत आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा यात्रा के दौरान चुनाव तहसील के परेड ग्राउंड में तथा जनपद मिर्जापुर के जीआईसी के मैदान में जनसभा आयोजित कर गंगा यात्रा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा l जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी अपने स्तर से मंच, स्टेज, साउंड सिस्टम बैरिकेडिंग आदि व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा यात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों का स्वागत जनपद के जाने वाले मार्ग पर किया जाएगा जिसकी तैयारी समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा किया जाएगा।


पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गांव की सूची एसपी सिटी को उपलब्ध करा दी गई है जिस के क्रम में गंगा यात्रा जाने वाले मार्गों पर वा गांव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगीl उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेडिकल कैंप व एंबुलेंस की व्यवस्था सूचित करेंगे। अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी को जो भी व्यवस्था दी गई है वह पूरे लगन निष्ठा व ईमानदारी के साथ समय से सुनिश्चित कराएं इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पांडे , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo ओपी तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार के अलावा सभी संबंधित अधिकारी व चयनित ग्राम सभाओं के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार