अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मीर्जापुर/भदोही। सुरियावा क्षेत्र केअंतर्गत मेढ़ी मैदान पर चल रहे तेजधर ब्रह्मबाबा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन दो मैच खेले गए। जिसमें आजमगढ़ ने ज्ञानपुर को तथा सुरियावां ने गाजीपुर को हराया। पहला मुकाबला किंग्स इलेवन सुरियावां व गाजीपुर के बीच खेला गया। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला फैशन जोन ज्ञानपुर व आजमगढ़ के बीच खेला गया।
बता दें कि टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में आठ विकेट पर 152 बनाकर गाजीपुर को विशाल स्कोर की चुनौती दी। जिसमे सबसे ज्यादा सन्दीप भारतीया 32 गेंदों पर पांच चैके दो छक्के की मदद से 49 रन बनाए, अश्वनी सिंह ने 25 गेंदों पर तीन चैके तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाए कैप्टन आशीष सिंह ने शानदार 24 रन बनाए।गाजीपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रीधर चैहान ने 3 विकेट लिए जबकि अजय मौर्या व संजीव शर्मा को दो दो सफलताए मिली। जवाब में खेलने उतरी गाजीपुर की टीम 16 ओवरों में छः विकेट पर 131 रन ही बना पायीं। जिसमे सबसे ज्यादा अजय मौर्या ने 37 रन तथा ऋषिकेश यादव ने शानदार 35 रन बनाए किंग्स इलेवन सुरियावां की ओर से मोहम्मद उमर को दो विकेट तथा दीनदयाल मिश्रा, अश्वनी व सन्दीप भारतीया को एक एक विकेट मिला ।इस तरह सुरियावां ने गाजीपुर को 21 रनों से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। दूसरे मुकाबले में आजमगढ़ ने एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल कर प्रतियोगिता के अगले राउंड में जगह बनायी। ज्ञानपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ज्ञानपुर की टीम मैच के 12 वे ओवर में ही 63 रन बनाकर सिमट गई। जिसमें सबसे ज्यादा गुड्डू सिंह ने 24 सुमित उपाध्याय ने 17 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुचने में नाकाम रहे। आजमगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव बरनवाल, अरशद अहमद ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया जबकि मुदित 2 विकेट लेने में सफल रहे। 64 रनों का लक्ष्य लेकर जवाब में खेलने उतरी आजमगढ़ की टीम ने एक विकेट की कीमत पर छठे ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया ।जिसमें वैभव बरनवाल ने 26 गेंदों पर 11 चैकों की मदद से शानदार अर्धशतक बनाया। ज्ञानपुर के गेंदबाज शिवमुनि मिश्रा को एक विकेट मिले। बाकी की गेंदबाज बेअसर रहे इस दौरान पूरा मैदान खेल प्रेमियों से भरा रहा। चैके छक्के पर दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमरसिंह, कोतवाल वी के सिंह, भोले पांडेय, दिनेश दादा, राजकुमार सरोज, जे पी सिंह, सुजीत शर्मा, परमेन्द्र आदि लोग आज के मैच में सक्रिय भूमिका में रहे। 25 जनवरी का मैच मेढ़ी ग्राउंड की मास्टर एकाडमी बनाम सुपर किंग सुरियावां व दूसरा मैच लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी बनाम भदोही के बीच खेला जाएगा।
मीर्जापुर :: तेजधर ब्रह्मबाबा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन आजमगढ़ ने ज्ञानपुर को तो सुरियावां ने गाजीपुर को हराया