सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। परिवार परामर्श केन्द्र में 04 जोड़े एक साथ रहने को राजी हो गये। रविवार जनपद कुशीनगर के महिला थाना में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र मे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन मे परामर्शदाताओ ने 04 बिछुड़े जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतू राजी कर विदाई करायी गयी। शेष प्रकरण को पुनः काउंसलिंग हेतु बुलाया गया। परामर्श केन्द्र मे उपस्थित सदस्यगण :::::... प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पडरौना कुशीनगर विभा पांडेय, महिला कांस्टेबल शीला देवी, नीलेश पांडेय, राधा चतुर्वेदी, ट्विंकल सिंह।
कुशीनगर :: महिला पुलिस की पहल पर एक दूजे के हुये चार जोड़े