कुशीनगर :: भ्रष्ट अधिकारी और पेट्रोल टंकी के संचालक द्वारा मिलीभगत से की जा रही है पेट्रोल की चोरी

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, पडरौना, कुशीनगर। बीते दिनों पडरौना के पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल चोरी का मामला उस समय प्रकाश में आया जब गाड़ी के सात लीटर की टंकी में पेट्रोल पंप के कर्मचारी द्वारा साडे आठ लीटर पेट्रोल भरने का मामला प्रकाश में आया। जबकि  कुछ दिनों पहले भी घाटतौली का अंदेशा लगाया जा चुका था लेकिन  अधिकारियों के कान पर जूं रेंगनता नजर नहीं आ रहा।  अब जनता क्या करें, जनता तो अपने पैसे का पूरा सामान चाहती है लेकिन यह भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट व्यापारी मिलकर इस देश को लूटने में पूरे सिस्टम को तार-तार कर रखा है। अब देखते हैं की इस भ्रष्ट पेट्रोल टंकी के मालिक के विरुद्ध सरकार के यह नुमाइंदे क्या करते हैं, जांच में लीपापोती करते हैं या कार्यवाही करते हैं, यह तो समय आने पर ही पता चलेगा।


बताते चलें कि सोमवार की शाम पडरौना नगर में स्थित एचपी कम्पनी के एक पेट्रोल पम्प पर घटतौली करने का बड़ा मामला पकड़ में आया। मामले में खास बात ये थी कि मोटरसाइकिल की टंकी की क्षमता से अधिक पेट्रोल भरने की बात कहकर पैसा वसूलने का प्रयास पम्प कर्मी ने किया। मामले में जब शिकायतकर्ता ने मंगलवार को तहसील दिवस में अपनी अर्जी दाखिल की तो उनके शिकायत के क्रम में एसडीएम के निर्देश पर एचपी कम्पनी के एरिया मैनेजर, जिला पूर्ति विभाग के तहसील निरीक्षक और बांट माप अधिकारी की एक टीम बनाकर मौके पर जांच के लिए गयी। इस दौरान पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही।


विशाल सिंह, शिकायतकर्ता ने अपने प्रार्थनापत्र में कहा है कि मेरे मोटरसाइकिल के टंकी की क्षमता साढ़े सात लीटर की है। जबकि पहले से एक लीटर तेल भी था, लेकिन जब मैंने टंकी फुल कराया तो पम्पकर्मी ने आठ लीटर से अधिक तेल भरकर पैसे की मांग की।  मैंने टंकी खोलवाकर सारा तेल मैनेजर के सामने निकलवा दिया तो साढ़े सात लीटर तेल ही निकला, मैंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त मामलेे के बारे में रामकेश यादव, एसडीएम ने बताया कि त्रिस्तरीय टीम बनाकर जांच करवाई जा रही है, रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image