विजय कुमार शर्मा, बिहार की रिपोर्ट......
गोपालगंज :: सीएए और एनपीआर के विरोध को लेकर अनिश्चितकालीन धरना का आज नौवा दिन। बीएचयू के छात्र छात्रा भी धरने में हुए शामिल। गोपालगंज :: 22 जनवरी को जारी होगी शिक्षक नियोजन की संशोधित सूची। 24 जनवरी को अंतिम चयन सह मेधा सूची का किया जाएगा प्रकाशन। गोपालगंज :: सद्भावना कप टूर्नामेंट। सीवान और छपरा के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच। शहर के मिंज स्टेडियम में सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी मैच आज। गोपालगंज :: एसएमडी कॉलेज के 600 छात्रों को अब तक नही मिला एडमिट कार्ड। कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से नही मिला एडमिट कार्ड। गोपालगंज :: डीएम अरशद अजीज मानव श्रृंखला को लेकर करेंगे बैठक। जिले में 465 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में 12लाख 50 हजार लोग होंगे शामिल। गोपालगंज :: समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने मानव श्रृंखला में बढचढ भाग लेने की कि अपील। कहा शराबबंदी, दहेज, बाल विवाह और जलजीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बाहर निकले लोग। गोपालगंज :: एसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन में देर रात हुआ औचक निरीक्षण। कोई भी आपत्तिजनक समान नहीं हुआ बरामद। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक साथ पूरे बिहार में हुआ है जांच। कई जिलों से पुलिस लाइन में शराब मिलने की मिली शिकायत के बाद हुआ जांच। गोपालगंज :: घर से बाहर शौच के लिए गई महिला को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर। घटना स्थल पर महिला की मौत। फुलवरिया के छठु बथुआ गांव के समीप की घटना।