बेतिया(प.चं.) :: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पीएम मोदी की ओर से खाते में रुपये भेजने की उड़ी अफवाह

विजय कुमार शर्मा बिहार, बेतिया(प.चं.)। सुकन्या समृद्धि योजना के नाम पर बेटियों के लिए दो-दो लाख रुपये खाते में केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से भेजे जाने की अफवाह जिले में उड़ी है। दलाल गांव-गांव घूमकर फॉर्म बेच रहे हैं। वे लोगों को फॉर्म भरकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय शास्त्रीनगर नई दिल्ली को भेजने पर रुपये खाते में आने की बात समझा रहे हैं। इस पर बेतिया समेत जिले के डाकघरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को लोगों की भीड़ के कारण बेतिया हेडपोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट के लिए दो काउंटर अलग से खोलने पड़े। हेड पोस्टमार्टर रामकिशोर प्रसाद ने बताया कि समझाने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। सुरक्षा व मामले में कार्रवाई को लेकर डीएम को पत्र लिखा जाएगा।


जानकारी के अनुसार मात्र एक फॉर्म भरने पर केंद्र सरकार से बेटियों के खाते में दो-दो लाख रुपये मिलने की अफवाह उड़ी है। सैकड़ों की संख्या में लोग फॉर्म भरकर महिला एवं बाल विकास, नई दिल्ली को रजिस्ट्री करने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को हेड पोस्ट ऑफिस के बाहर पूरे दिन रजिस्ट्री कराने वालों की लाइन लगी रही। हालांकि महिला व बाल विकास मंत्रालय ने तीन मई 2019 को ही अपनी वेबसाइट पर इस फर्जीवाड़े को ले एडवाइजरी जारी की है। रविवार से यह खबर जिले के जगदीशपुर, मझौलिया, योगापट्टी, बैरिया, नौतन, चनपटिया, लौरिया प्रखंड में फैलनी शुरू हुई कि केंद्र सरकार की ओर से ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना’ के तहत दो-दो लाख रुपये बैंक खाते में भेजे जाएंगे। फॉर्म पर यह योजना आठ से 22 वर्ष तक की बेटियों के लिए बताई गई। रामकिशोर प्रसाद, पोस्टमाटर, मुख्य डाकघर बेतिया ने बताया कि शुक्रवार की सुबह से अचानक स्पीड पोस्ट करने वाले लोगों की संख्या बढ़ गयी है। आज एक हजार से ज्यादा स्पीड पोस्ट किया गया है। अफवाह के कारण लोग फॉर्म भेज रहे है। डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे, डीएम, प.चम्पारण ने बताया कि अफवाह को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की जा रही है। लोगों से अफवाह में नहीं पड़ने की अपील की जा रही है। अफवाह उड़ाने में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी। पकड़े जाने पर वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।


वहीं चनपटिया प्रखंड के यादो छापर गांव से कड़ाके की ठंड में दो फॉर्म लेकर स्पीड पोस्ट करने पहुंची शीला देवी (60) कहती है कि इसमें क्या दिक्कत है। पैसा मिल रहा होगा तो मुझे भी दो बेटियों के लिए मिलेगा। नहीं तो 84 रुपया बर्बाद होगा। वहीं बैरिया के बगही कानू टोला से पहुंची नुशायदा नेशा तथा शीला देवी ने बताया कि गांव में बताया गया है कि योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म एक लिफाफे में रखकर भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय शांति भवन, नई दिल्ली के पते पर भेजना होगा। 20 रुपये में गांव में ही फॉर्म मिल रहा है। फॉर्म के साथ लड़की की तस्वीर, आधार कार्ड व बैंक खाते का डिटेल्स तथा शैक्षणिक योग्यता भरकर भेजनी पड़ रही है। दो-दो लाख रुपये मिलने की बात सुन सुबह ही शहर के आसपास के गांवों में लोग जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचने शुरू हो गए। कुछ लोगों ने फार्म को प्रमाणित करा लिया था। फॉर्म शहर से लेकर गांव तक के दुकानों पर मिल रहे थे, जो कुछ ही देर में खत्म हो गए। इसके बाद फोटोस्टेट प्रति भरी जाने लगीं। शिवराजपुर से आयी मंजू देवी ने कहा कि सब कोई फॉर्म भरकर जमा कर रहा है तो हम लोगों को जमा करने में क्या दिक्कत है। इसी तरह की बात बैरिया से आए रामरूप साह, मझौलिया के रतनमाला से आए सत्यनारायण साह, नौतन के अफताब आलम ने कही।

दो-दो लाख रुपये मिलने की खबर कहां से फैलनी शुरू हुई यह किसी को पता नहीं है। एक फोटो स्टेट मशीन के संचालक का कहना था कि उसके पास कुछ लोग फॉर्म फोटो स्टेट कराने आए थे। वाल्मीकिनगर में भी कुछ दिन पहले यह अफवाह उड़ी थी। महिला व बाल विकास मंत्रालय ने जारी की है चेतावनी।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार