बेतिया(प.चं.) :: राष्ट्रीय पर्यावरण रत्न सम्मान" से सम्मानित होंगी गंगा संरक्षण के लिए आमरण अनशन पर बैठने वाली बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150 वीं जन्म शताब्दी पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिए" राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150वीं जन्म शताब्दी राष्ट्रीय पर्यावरण रत्न सम्मान" से सम्मानित होंगी गंगा संरक्षण के लिए आमरण अनशन पर बैठने वाली बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय।


बता दें कि 24 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में किया गया !जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया! इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वतंत्रता आंदोलन मे एवं राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरांगनाओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता एवं अखंडता के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी !इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत 2008 में भारत सरकार ने बालिकाओं को कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र के निर्माण में क कड़ी बनने के लिए प्रेरित जाए ! भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का निर्णय लिया गया !इसी दिन इंदिरा गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी !


राष्ट्रीय बालिका दिवस देश के उन बालिकाओं के लिए समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र की कड़ी बन भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रयास किया है! इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150 वी जन्म शताब्दी पर पर्यावरण संरक्षण के लिए अतुल्य योगदान देने वाले विभूतियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150वी जन्म शताब्दी पर" राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय पर्यावरण रत्न सम्मान" से सम्मानित किया जाए! इसी कड़ी में से गंगा संरक्षण के लिए विगत 40 दिनों से अनशन पर बैठी बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती को चयनित किया गया है! यह सम्मान सत्याग्रह फाउंडेशन एवं बिहार वासियों की तरफ से एक छोटा सा प्रयास है !ताकि नई पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के रोकथाम के लिए आगे आए! विगत 40 दिनों से गंगा संरक्षण के लिए अनशन पर बैठी बिहार की नालंदा जिले से 23 वर्षीय साध्वी पद्मावती हरिद्वार में इस इंतजार में अनशन पर बैठी है ताकि भारत सरकार गंगा को बचाने के लिए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए! स्मरण रहे कि ब्रह्मचारी निगमानंद एवं 2018 में जाने-माने वैज्ञानिक स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल ने गंगा बचाने के अभियान में अपने प्राणों की आहुति दे दी, ताकि आने वाले नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा सके! इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ नीरज गुप्ता एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉक्टर शाहनवाज अली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में साध्वी पद्मावती का योगदान बेनजीर है जिन्होंने गंगा पर बन रहे बांधों को पर अविलंब रोक लगाने एवं गंगा के लिए कानून बनाने की वकालत की है!


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image