शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जल जीवन हरियाली के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से समाज को मुक्ति दिलाने के लिए बिहार सरकार द्वारा आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में शिरकत करेंगे देश दुनिया के अनेक जाने-माने गांधीवादी विचारक! पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध बनेगा विश्व रिकॉर्ड।
आज 17 जनवरी 2020 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में अनेक जाने-माने गांधीवादी विचारको, गांधीवादी चिंतकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया! इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल जीवन हरियाली के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न सामाजिक कृतियों से समाज को मुक्ति दिलाने के लिए बिहार सरकार द्वारा आयोजित 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में देश दुनिया के अनेक गांधीवादी विचारक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, इस ऐतिहासिक अवसर पर मानव श्रृंखला में शिरकत करेंगे! इस ऐतिहासिक अवसर पर गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय टीम के अनेक गणमान्य पदाधिकारी शिरकत करेंगे! इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉ एजाज अहमद ने कहा कि जल जीवन हरियाली के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से समाज को मुक्ति दिलाने के लिए बिहार सरकार ने जो प्रयास किया है वो सराहनीय है! इतने बड़े पैमाने पर लोगों को पर्यावरण के प्रति किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है! हम आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से विशेष रुप से नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वायु संरक्षण एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित एवं और भी सरल बनाया जा सके! साथ ही धरती पर जलवायु परिवर्तन से होने वाले मानव जीवन को गंभीर खतरे को रोका जा सके इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यावरणविद अमित कुमार लोहिया एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी पर पूरे राज्य में देव वृक्ष नीम नीम के पेड़ लगाने का अभियान बापू की कर्मभूमि बेतिया पश्चिम चंपारण से आरंभ कर दिया गया है सार्वजनिक जगहों को चिन्हित कर जल्द से जल्द देव वृक्ष नीम का पौधा लगाया जाएगा ताकि धरती के ताप को हटाया जा सके! कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए कोर कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू शरण शुक्ल, बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 शाहनवाज अली एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर नीरज गुप्ता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।