बेतिया(प.चं.) :: पारिवारिक आहार एवं पूरक आहार अभियान पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

बेतिया(प.चं.) :: जीविका की ओर से पारिवारिक आहार एवं पूरक आहार अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर के सेवा केंद्र पादरीदू सैया के सभागार में किया गया ,कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन ,उप विकास आयुक्त, रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया, उन्होंने इस संबंध में कहा कि खानपान एवं पोषण का हमारे शारीरिक विकास में बड़ा योगदान है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमें गर्भवती माताओं तथा धात्री माताओं 0 से 23 माह के बच्चे वाली माताएं बच्चे को इस अभियान से विशेष तौर पर शामिल करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में उपस्थित सभी जिला स्तरीय प्रबंधक ,सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक , क्षेत्रीय समन्वयक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पूरक आहार अभियान जो 23 माह के बच्चे के लिये जीविका से जुड़ी दीदियोंतक पहुंचाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर आहार र्विविधता तथा पूरक आहार के महत्व को ग्राम संगठन स्तर पर आहार प्रदर्शनी के द्वारा खाद्य सामग्री से मिलने वाले पोषण की जानकारी देने की सलाह दी गई।


जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, अविनाश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को दिनांक 31 मार्च तक सभी ग्राम संगठनों तक सीएम के माध्यम से पहुंचाया जाना है, इसके बाद पूरक आहार के छात्रों को 30 जून तक सभी ग्रामसंगठनों तक पहुंचाया जाना है ।कार्यशाला में जीविका के सभी संभाग प्रबंधक, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक , क्षेत्रीय समन्वयक तथा पीआईसी के क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, पंकज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक, सतीश कुमार तथा प्राशिक्षक उपस्थित थे।


Popular posts
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में