बेतिया(प.चं.) :: नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। आज 11 जनवरी 2020 शनिवार को सभापति गरिमा देवी सिकारिया के अद्यक्षता में पूर्वाहन 11:30 बजे से नगर-परिषद् की सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गई। जिन पर निम्न 11 एजेंडे पर सर्वसहमति से स्वीकृति दी गयी। एजेंडा- 1. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों की समीक्षा व केन्द्रीय जाँच की दृष्टि से युद्ध स्तर की तैयारी करने का निर्णय लिया गया। जिसमे पब्लिक फीडबैक एवं क्षेत्र निरीक्षण पर और काम करने की आवश्यकता है। साथ ही 205 कर्मियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाल करने को लेकर 4 आउटसोर्सिंग एजेंसियों की तकनीकी निविदा खोली गयी। जिसमे दिल्ली, पटना एवं रांची की कुल 4 एजेंसियों ने टेंडर डाला है। सोमवार को सामान्य बैठक में वित्तीय निविदा खोली जाएगी। उसके बाद नई एजेंसी का चयन होगा। 2. नगर परिषद के विभिन्न सैरातों की बंदोवस्ती को 15 फरवरी तक करने की स्वीकृति दी गयी। 3. नगर परिषद के वर्ष 2020-21 के बजट के प्रारूप सामान्य बैठक में रखकर निर्णय लिया जाएगा। 4. बैठक में विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार ट्राइसाइकल ठेले की खरीद प्रक्रिया पूरी करने पर सहमति बन गयी। जल्द ही प्रत्येक वार्ड में 2 ठेले का वितरण किया जाएगा। 5. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण के लिए पहले से लगे महापुरुषों की मूर्तियों का रंग रोगन एवम अन्य चौक चौराहों पर महापुरुषों की मूर्तियां लगाने का निर्णय लिया गया। शहीद पार्क के निर्माण के लिए सहमति बनी। वही चिल्ड्रन पार्क एवं ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क के अधूरे कार्य को पूरा किया जाने का निर्णय लिया गया। 6. शहर में जारी नल–जल आपूर्ति योजना को गति देने का निर्णय लिया गया। 7. सबके लिए आवास (एचएफए) योजना एवं शहर की अन्य जरूरी योजनाओं में तेजी लाने का आदेश दिया गया। 8. नगर परिषद के द्वारा शवदाह गृह के निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर 2.5 रुपये से जल्द ही निर्माण कराने की सहमति दी गयी। 9. खुले में हो रही मांस-मछलियों की विक्री को नियंत्रित करने के लिए कठोर कदम उठाते हुए व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया। 10. सेवानिवृत होनेवाले कर्मचारियों को देय सेवानिवृति लाभों के भुगतान करने का निर्णय गया तथा संभावित सेवा विस्तार पर विचार सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में किया जाएगा। 11. कार्यालय के कार्यहित मेँ कम्प्युटर/प्रिंटर को क्रय करने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत मे सभापति ने माननीय सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए बैठक की कार्रवाई समाप्त करने की घोषणा की।


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image