शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के दरगाह मोहल्ले के नजदीक राहगीर से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो झपटमार युवकों को लोगों ने धर दबोचा और उनकी जबर्दस्त धुनाई कर दी। सूचना पाकर काली बाग ओपी पुलिस आक्रोशित लोगों के चंगुल से दोनों झपटमार युवकों को मुक्त कराकर सदर अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया।
देर रात हुई घटना के संबंध में काली बाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने संवाददाता को बताया कि रात मे दोनों युवकों को लोगों से छुड़ाकर , चंद्रशेखर गिरी तथा अजय कुमार से पूछताछ की जा रही है ।चर्चा है के दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, दोनों झपट्टा मार गिरोह के युवकों को रात्रि 10:00 बजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया ,जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है। इस तरह की घटनाएं अभी शहर में नित्य दिन घट रही है मगर गश्ती पुलिस एवं नगर पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है, अगर नगर पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद रहती तो इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन घटने का नाम ही नहीं लेती, क्राइम पर नियंत्रण नहीं होना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई है।