बेतिया(प.चं.) :: मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जांच में कई डॉक्टर अनुपस्थित, योग्यता की हुई जांच

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एमसीआई की टीम के द्वाराअचानक जांच पड़ताल की गई ,जांच पड़ताल में तीन प्रसिद्ध चिकित्सकों वाले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम में, राजेश पाठक को डॉक्टर जनरल सिंह बाबा और डॉक्टर शिव कुमार शामिल थे। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जांच पड़ताल की, अचानक पहुंची इस टीम की जांच पड़ताल से पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई, जांच जांच टीम ने बारी-बारी से सुविधाओं और संसाधनों की पूरी पड़ताल की ,संबंधित विभाग अध्यक्ष से मुलाकात का बिंदुवार रिपोर्ट तलब की और संसाधनों का अनुश्रवण किया, जांच के दौरान टीम ने चिकित्सकों की जांच की और चिकित्सकों के संबंध में कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा किचिकित्सकों की उपस्थिति पंजी की जांच की और चिकित्सा के संबंध में पूछा तो कई डॉक्टर नदारद मिले, टीम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जब डॉक्टर एबसेंट हैं तो हाजिरी कैसे बनी।


बताया गया कि जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी, एमसीआई की टीम की मुख्य फोकस छह बिंदुओं पर रहा, जिसमें सिटी स्कैन ,आईसीयू, नर्सिंग हॉस्टल, रेजिडेंट ,एमआरडी व ओटी से जुड़े उपकरण आदि शामिल थे। टीम ने उपस्थिति पंजी के अलावे विभागाध्यक्ष एवं चिकित्सकों की योग्यता और उनकी डिग्री की जांच पड़ताल की।
एमसीआई की जांच टीम के सदस्यों के द्वारा 3 घंटों के अंदर ओं में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं का जायजा लेकर व कागजातों की मांग करके पुनरू एमसीआई की टीम पटना के लिए रवाना हो गई। एमसीआई टीम के द्वारा जांच के प्रकरण में जो वस्तु स्थिति सामने आई है ,इसी के आधार पर जांच टीम अपना रिपोर्ट उच्च पदाधिकारियों को सौंपेगी, अब देखना यह है कि इस सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जांच में क्या प्रगति हुई है या अवनति, यह जांच रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा और इसके आगे की कार्यवाही इसी पर आधारित होगी।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image