शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में कई बार माताओं एवं शिशु को अपनी जान गंवानी पड़ती है। अब निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच जो प्रत्येक माता और शिशु तक होगी, इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुमन यानी सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाएं परसव के छह माह बाद त क़ की महिलाएं और बीमार नवजात ओं को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराई जाएगी, स्टेट रिसोर्स यूनिट के मातृत्व स्वास्थ्य टीम लीड प्रमोद कुमार ने बताया कि सुमन कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मातृ मृत्यु दर का लक्ष्य रखा गया है ,इसके लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा समुदाय में होने वाली मातृ मृत्यु की खबर देने पर उन्हें ₹1000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ,उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम के तहत किसी भी स्वास्थ सेवा में लापरवाही पर जीरो टोलरेंस का प्रावधान किया गया है, इसके संबंध में कोई भी व्यक्ति 104 टोल फ्री नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है।
बेतिया(प.चं.) :: मातृ मत्यु की सूचना पर मिलेगा प्रोत्साहन राशि : स्टेट रिसोर्स यूनिट