शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। आगामी 19 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला का शिक्षकों के द्वारा विरोध करने की कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस संबंध में पता चला है कि बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सभी नियमित और नियोजित शिक्षक आगामी 19 जनवरी के मानव श्रृंखला का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे ,इस आशा का ज्ञापन बीडियो चंदन कुमार को सौंपा गया है।
कन्या विद्यालय में प्रधानाध्यापकों की बैठक में मानव श्रृंखला पर विचार विमर्श कर रहे थे, समिति के जिला संयोजक नर्मदेव ठाकुर और प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि 7 सूत्री मांगों के समर्थन में इसका निर्णय लिया गया है ,उन्होंने आगे बताया कि नियोजित शिक्षकों का सेवा शर्त लागू करने, समान काम के लिए समान वेतन ,पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत सात सूत्री मांगे शामिल है। इन मांगों को सरकार के द्वारा नहीं माने जाने पर सभी शिक्षक संघ मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे और इसका बहिष्कार भी करेंगे ,इसके पूर्व में भी शिक्षकों के संगठनों के द्वारा मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने की सूचना संवाददाता को मिली थी, जिसकी खबर पूर्व में भी निकाली गई थी। शिक्षक समुदायों का कहना है कि इनके साथ सूत्री मांगों के संबंध में कई बार सरकार के द्वारा वादाखिलाफी की गई है और मांगों की पूर्ति नहीं की जा रही है, मजबूर होकर शिक्षक संघ मानव श्रृंखला के बहिष्कार करने पर तुले है।