बेतिया(प.चं.) :: इंदिरा आवास गड़बड़ी को जांच करने हेतु पटना की दो सदस्यीय जांच टीम पहुंची बेतिया

शहाबुद्दीन अहमद बेतिया(प.चं.) बिहार। जिला अंतर्गत इंदिरा आवास योजना में चयनित लाभार्थियों की सूची में उलटफेर कर संपन्न व्यक्तियों को आवास का लाभ देने के संबंध में दायर परिवाद की जांच करने पटना से स्टेट क्वालिटी मॉनिटरिंग की 2 सदस्य टीम मझौलिया प्रखंड के माधवपुर गांव में पहुंची।


विभाग के अपर सचिव कंवल तनुज के द्वारा डीडीसी को जारी पत्र के आलोक में यह टीम जांच के लिए मझौलिया पहुंची थी। जांच टीम के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में खलबली मच गई, साथ ही ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा हो गई। अधिकारियों की टीम में लोगों से भी बातचीत की। टीम में शामिल एसक्यूएम ,राज्य गुणवत्ता अनुसेवक के दल में सीता चौधरी व दीनदयाल तिवारी नामक वरीय अधिकारी शामिल थे।


स्थल निरीक्षण के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने लगभग 3 घंटे तक वहां प्रस्तुत किए गए कागजात का अध्ययन कर जरूरी जानकारियां का दस्तावेज ई करण किया। जांच टीम के सदस्य, सीता चौधरी ने बताया कि प्रदीप कुमार राम व रामनरेश ठाकुर द्वारा दी गई सभी जानकारिय के आधार पर प्रतिवेदन रिपोर्ट तैयार करके कॉपी राज्य सरकार को भेज दी जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार जो आरोप लगाया गया है वह यह था कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों को माधवपुर में इंदिरा आवास की सुविधा प्रदान की गई थी, यह वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 4 के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी प्रतीत हो रहा है कि राजनीति के आलोक में भी आरोप लगाया गया है ,लेकिन पटना से टीम ने जांच की है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(प.चं.) :: विश्व वन प्राणी दिवस के अवसर पर जीवो एवं वनस्पतियों की रक्षा पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज