शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया नगर की सुप्रसिद्ध होटल कहीं जाने वाली किशन होटल का पुनः रीमॉडलिंग करते हुए भव्य उद्घाटन किया गया। जहां इस उद्घाटन समारोह की शुरुआत विधि विधान मंत्रोचार के द्वारा पूजा करते हुए के मुख्य अतिथि चनपटिया विधायक, प्रकाश राय द्वारा नारियल को फोड़ा गया एवं फीता काटते हुए इस होटल का शुभारंभ किया गया। वहीं इस मौके पर आए नगर के तमाम गणमान्य में कई पार्टियों के कार्यकर्ता बंधु एवं कई जनप्रतिनिधियों के साथ तमाम नगरवासी इस मौके पर आकर इस होटल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।होटल के प्रोपराइटर कुलदीप अरोड़ा का कहना हुआ कि तमाम नगर वासियों की सुविधाओं को देखते हुए एवं उनकी मांगों के आधार पर मैंनें अपने इस होटल सहित रेस्टोरेंट में वह सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया हूं जिनकी जरूरतें उनको है एवं हमारे यहां होटल में आए सभी ग्राहक बंधुओं को संतुष्टि मिले इस होटल में मिठाई से लेकर नमकीन कोल्ड ड्रिंक एवं अन्य खाद्य सामग्री इस रेस्टोरेंट में उपलब्ध की गई है साथ ही साथ इसके रीमॉडलिंग के साथ रेस्टोरेंट जहां अतिथियों के रहने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों के लिए यहां बड़ी ही सहुलियत से प्रेम व्यवहार के साथ हर सुविधाओं को सफाई के साथ व्यवस्थित किया गया है। इस मौके पर आए नगर वासि गवयों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथियों ने कुलदीप अरोड़ा को किशान होटल के भव्य उद्घाटन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी।
बेतिया(प.चं.) :: होटल किशन की रीमॉडलिंग कर किया गया भव्य उद्घाटन