शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिले में चल रहे अवैध रूप से संचालित एक्स रे, पैथोलॉजिकल, अल्ट्रासाउंड सेंटर ,नर्सिंग होम के ऊपर कार्रवाई को लेकर सिविल सर्जन ने जांच कमेटी का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित हो रहे अवैध सभी सेंटरों की त्वरित गति से जांच करते हुए उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सीएस डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने संवाददाता को बताया कि जिले में हजारों की संख्या में पैथोलॉजिकल सेंटर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, से लेकर नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं, जिसको देखते हुए विभागीय निर्देश पर कमेटी का गठन कर दिया गया है, इन सेंटरों पर जांच करने हेतु जांच टीम बनाकर अधिकृत कर दिया गया है ,ताकि अवैध संचालित हो रहे इन सेंटरों पर कार्रवाई की जा सके।
विदित हो कि इसके पूर्व में भी सीएस के द्वारा जांच टीम बनाकर कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया गया था, मगर कुछ को छोड़कर सभी पर जांच की कार्रवाई नहीं की जा सकी, जिसको लेकर पुनः जांच कमेटी गठन करके सभी अवैध रूप से संचालित होने वाले संस्थानों की जांच करना अनिवार्य बन गया है, जिसे जांच कर ,जांच प्रतिवेदन, सिविल सर्जन के यहां जमा कराना होगा।
बेतिया(प.चं.) :: अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड सेंटर व नर्सिंग होम पर कार्रवाई का हुआ निर्देश : सिविल सर्जन