बेतिया(प.चं.) :: 205 कर्मियों को बहाल करने वाली आउट सोर्सिंग एजेंसी का हुआ चयन : गरिमा

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर शहर की साफ सफाई के साथ रोजाना निकलने वाले कचरों के वैज्ञानिक निस्तारण की पहल तेज कर दी गयी है। इसके लिये 205 नपकर्मी को बहाल करने वाली आउट सोर्सिंग एजेंसी का निविदा के द्वारा चयन कर लिया गया है। प्री-बिड मीटिंग में 5 में से कुल 3 एजेंसियों ने भाग लिया। जिसमे स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड (रांची) ने 3% लाभांश, सीबीएस फैसिलिटीज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, छपरा ने 2% लाभांश एवं एक्मे एक्सीलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली ने 1.67% लाभांश का टेंडर बंद लिफाफे में डाला। इन तीनों एजेंसी में एक्मे एक्सीलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली ने 1.67% लाभांश का टेंडर न्यूनतम था। अतः स्वीकृति दी गयी।


सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि फरवरी माह से ही नई एजेंसी के द्वारा ट्रेक्टर, टीपर, जेसीबी व अन्य सफाई वाहनों के कुल 61 ड्राइवर लिए जाएंगे जिनमें 50 ट्रेक्टर/टीपर चालक के अतिरिक्त 05 जेसीबी ड्राइवर, 04 डम्पर चालक व दिन एवम रात दोनों समय के लिए अलग अलग 02 पोकलेन ड्राइवर भी हैं। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त 03 कंप्यूटर ऑपरेटर(डीईओ), 01 अमीन, 01 लेखापाल, 04 सुरक्षा गार्ड के साथ विभिन्न जरूरी कार्यों के लिये मल्टीटास्क स्टाफ यथा एक बिजली मिस्त्री, एक वाशिंग पीट मैकेनिक, तीन पंप हाउस ऑपरेटर के अतिरिक्त पार्क और नगर परिषद कैंपस की बागवानी के लिए दो माली रखे जाएंगे। ताकि नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था व कचरा निस्तारण की योजना को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यरत किया जा सके। जिससे शहर ज्यादा साफ सुथरा किया जा सके। सभापति ने यह भी बताया कि माली व सुरक्षा गार्डों की सेवा के माध्यम से जहां शहर के पार्क व कार्यालय परिसर को सजाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को कारगर बनाना सम्भव हो सकेगा।


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image