बेतिया(प.चं.) :: 205 कर्मियों को बहाल करने वाली आउट सोर्सिंग एजेंसी का हुआ चयन : गरिमा

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर शहर की साफ सफाई के साथ रोजाना निकलने वाले कचरों के वैज्ञानिक निस्तारण की पहल तेज कर दी गयी है। इसके लिये 205 नपकर्मी को बहाल करने वाली आउट सोर्सिंग एजेंसी का निविदा के द्वारा चयन कर लिया गया है। प्री-बिड मीटिंग में 5 में से कुल 3 एजेंसियों ने भाग लिया। जिसमे स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड (रांची) ने 3% लाभांश, सीबीएस फैसिलिटीज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, छपरा ने 2% लाभांश एवं एक्मे एक्सीलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली ने 1.67% लाभांश का टेंडर बंद लिफाफे में डाला। इन तीनों एजेंसी में एक्मे एक्सीलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली ने 1.67% लाभांश का टेंडर न्यूनतम था। अतः स्वीकृति दी गयी।


सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि फरवरी माह से ही नई एजेंसी के द्वारा ट्रेक्टर, टीपर, जेसीबी व अन्य सफाई वाहनों के कुल 61 ड्राइवर लिए जाएंगे जिनमें 50 ट्रेक्टर/टीपर चालक के अतिरिक्त 05 जेसीबी ड्राइवर, 04 डम्पर चालक व दिन एवम रात दोनों समय के लिए अलग अलग 02 पोकलेन ड्राइवर भी हैं। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त 03 कंप्यूटर ऑपरेटर(डीईओ), 01 अमीन, 01 लेखापाल, 04 सुरक्षा गार्ड के साथ विभिन्न जरूरी कार्यों के लिये मल्टीटास्क स्टाफ यथा एक बिजली मिस्त्री, एक वाशिंग पीट मैकेनिक, तीन पंप हाउस ऑपरेटर के अतिरिक्त पार्क और नगर परिषद कैंपस की बागवानी के लिए दो माली रखे जाएंगे। ताकि नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था व कचरा निस्तारण की योजना को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यरत किया जा सके। जिससे शहर ज्यादा साफ सुथरा किया जा सके। सभापति ने यह भी बताया कि माली व सुरक्षा गार्डों की सेवा के माध्यम से जहां शहर के पार्क व कार्यालय परिसर को सजाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को कारगर बनाना सम्भव हो सकेगा।


Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित