शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। मुर्गी पालन का बढ़ावा देने में अनुसूचित जाति के लोगों को सहयोग लेना आवश्यक होगा। इसके लिए विभाग द्वारा पहल प्रारंभ कर दी गई है ,जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा संवाददाता को बताया गया कि इस संबंध में सभी बीडियो से अनुसूचित जाति की सूची की मांग की गई है। पशुपालन कार्यालय के द्वारा सूची प्राप्त होते ही कार्य योजना तैयार कर दी जाएगी।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ शकील अहमद ने बताया कि सरकार के द्वारा निर्देश है कि अनुसूचित जाति के लोग अगर मुर्गी पालन करना चाहे तो उन्हें ₹10 में मुर्गा का एक चूजा दिया जाएगा ताकि मुर्गा का पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति के साथ ही जिले का लक्ष्य भी जल्दी ही विभाग से प्राप्त होने वाला है ,यही कारण है कि पूर्व से ही सभी प्रखंडों की सूची की मांग की गई है ,इसके लिए जिले के सभी पशु चिकित्सा पदाधिकारी को भी निर्देशित कर वदिया गया है ।कार्यालय सूत्रों के अनुसार दिए जाने वाले मुर्गा का 3 माह में तैयार हो जाते हैं ,जिसके बाद मुर्गा का पालन करने वाले इसकी बिक्री कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं ,जिससे उनके आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो जाएगी।