शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। संविधान बचाओ ,लोकतन्त्र बचाओ ,सी ए ए, एन आर सी ,एन पी आर वापस लेने के लिये आयोजित भारत बन्द आज बेतिया में पूरा सफल रहा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी पूरे जिले में बन्द को सफल बनाया।
लाल बाजार ,गुलाब बाग, बैंक रोड, उज्जैन टोला, कचहरी रोड,समाहरणालय ,होते हुये स्टेशन चौक पर एन एच जाम किया गया। छावनी पर जाम कर सभा हुई। जिसे सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ,कार्यकारी जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता ,डी वाई एफ आई के जिला मंत्री म.हनीफ ,वी के नरुला ,सुनील कुमार यादव ,उमेश यादव ,अशर्फी प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया । सीपीएम ने बन्द के लिये सभी लोगों को बधाई दिया।