बगहा(प.चं.) :: TSUNSS गोपगुट का सदस्यता अभियान शुरु, सांगठनिक चुनाव एवं संघ के मजबूती के लिए किया गया शिक्षकों को संघ से जुड़ने की अपील

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.चं.)। TET – STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, गोपगुट का सदस्यता अभियान 16 जनवरी से शुरु है। संघ के प्रतिनिधियों ने शिक्षकों से सदस्यता अभियान के माध्यम से संघ की सदस्यता लेकर संघ से जुड़ने का अपील किया है। संघ के हवाले से उक्त जानकारी जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’ ने दिया।


आगे बताया कि संघ के शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश इकाई के आह्वान पर सदस्यता अभियान 31 जनवरी 2020 तक चलेगा उसके बाद फरवरी और मार्च महीने में सभी प्रखंड कमिटियों का सदस्यता आधारित चुनाव करते हुए उनका पुनर्गठन किया जाएगा। वहीं अप्रैल माह में सभी जिला कमिटियों का और मई में राज्य कमिटी का सदस्यता आधारित चुनाव व पुनर्गठन किया जाएगा। उक्त प्रक्रिया में सिर्फ संघ की सदस्यता प्राप्त शिक्षक ही सम्मिलित हो सकेंगे। इस बाबत उन्होंने सभी TET- STET शिक्षक से अपील किया है कि वे संघ के सदस्य बने और संघ के चुनाव प्रक्रिया में शामिल हों। जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश, महासचिव राजेश कुमार राय, संयोजक सोहनलाल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य औरंगजेब रजा, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शुभलक्ष्मी महाराज, प्रवक्ता शुभ नारायण सोनी, कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी आदि ने कहा कि संघ शिक्षकों के हितार्थ सक्रिय भूमिका निर्वहन करता है। कई महत्वपूर्ण मामलों में संघ के द्वारा लाभ भी मिला है। आगे भी आवश्यक मामलों को लेकर संघ गंभीर है। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शुभलक्ष्मी महाराज ने कहा कि संघ के प्रयास से ही सरला कुमारी के नेतृत्व में शिक्षिकाओं के अवकाश में वृद्धि हुई है। उन्होंने महिला शिक्षिकाओं से बढ़ चढ़ कर संघ की सदस्यता लेने की अपील किया।
सदस्यता रसीद सभी जिला इकाई को उपलब्ध है, शिक्षक सदस्य बनने के लिए संघ के जिला/ प्रखंड स्तरीय चुनाव प्रभारी, संघीय पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों से सम्पर्क कर सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं।


Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित