बगहा(प.चं.) :: बगहा अनुमंडल में अपर अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में मोहम्मद सरफराज नवाज ने योगदान किया है। श्री नवाज 56 से 59 बैच के बीपीएस अधिकारी है। उन्होंने बताया कि 2018 में उनकी पहली पोस्टिंग मधुबनी जिला में वरीय उपसमाहर्ता के पद पर हुआ । इसके बाद दुसरी पोस्टिंग बगहा अनुमंडल में अपर अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा की भावना के तहत समाज के सभी लोगों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर सेकेंड मजिस्ट्रेट का पद पर कोई पदाधिकारी प्रतिनियुक्त नहीं थे। जिसके कारण यहां पर लोगों को 107,144 आदि मामलों के सुनवाई में विलंब होती थी। जिसमे अब विलंब नहीं होगी। अब एसडीएम कोर्ट में नियमित सुनवाई की जाएगी। जिससे जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बगहा(प.चं.) :: नवागत अपर अनुमंडल पदाधिकारी रूप सरफराज नवाज ने किया योगदान