विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.चं.)। बगहा-2 प्रखंड के नगर भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा - 2 प्रणव कुमार ने की। कार्यक्रम कि शुभारंभ अनुमण्डल पदाधिकारी बगहा विशाल राज एवं अवर निर्वाचि पदाधिकारी 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा असरफ अफरोज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवर निर्वाचि पदाधिकारी ने मतदाता बनने के लिए आवश्यक अहर्ताओं पर विस्तृत चर्चा किए। सभी मौजूद बी0 एल0 ओ0 को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि नए मतदाताओं का नाम अधिकाधिक संख्या में जोडे।
अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा मौजूद सभी मतदाताओं से अपील किया गया कि अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझ कर किया जाना चाहिए। मतदान जाती, मजहब, धर्म से उपर उठकर होनी चाहिए ताकि एक अच्छा व्यक्ति का चुनाव हो सके और हमारे देश की उन्नति हो।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय प0-चम्पारण बेतिया के सौजन्य से वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।
04 समान्य बगहा विधान सभा प्रखंड बगहा-2 के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी मोहनलाल राम, संजीव कुमार सुमन, विजय कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद एवं 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा प्रखंड बगहा-2 के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी विजय प्रकाश मदेशिया, मो0 औरंगजेब, सत्येन्द्र पटेल तथा अशोक कुमार चौरसिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान कुछ नए मतदाताओं को निर्वाचन पहचान पत्र भी भेट कर जागरूक किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा दो ने लोगों को और जागरूक करने के लिए जोर दिए ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर कर कर सके।
मौके पर शिक्षक यदुवंशी प्रसाद, दयाशंकर साह, सुजित कुमार, राजेश रंजन, अनुमण्डल एवं प्रखंड कर्मी सैकड़ों की संख्या में छात्र /छात्राएं तथा मतदाता मौजूद रहे।
बगहा(प.चं.) :: मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0 एल0 ओ0 हुए समान्नित