बगहा(प.चं.) :: कला जत्था दल के कलाकारों ने बगहा प्रखंड 1 एवं 2 के कुल 49 पंचायतों में मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम ससमय पूरा किया

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.च.)। जिला पश्चिम चंपारण कला जत्था दल के मुख्य प्रशिक्षक डी आनंद ने बताया कि मंत्री मार्केट बगहा दो की प्रस्तुति के साथ प्रखंड बगहा एक एवम् 2 का प्रचार-प्रसार पूरा कर लिया गया। 9 जनवरी से कला जत्था संत रावत दल के सभी कलाकार पिपरासी प्रखंड के पंचायतों में जा जाकर अपनी प्रस्तुति द्वारा लोगों को जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूक करेंगे। लोकप्रिय कलाकार एवं निदेशक डी आनंद ने बताया कि जन शिक्षा निदेशालय एवं जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण द्वारा कलाकारों को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता रथ द्वारा जल जीवन हरियाली पर आधारित विभिन्न फिल्मों का प्रसारण भी जारी है। इन कार्यक्रमों को देखने के लिए कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठे हो रहे हैं। उदय कुमार द्वारा लिखित नुक्कड़ नाटक रहिमन पानी राखिए द्वारा जल के महत्व के साथ साथ दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं मद्य निषेध की भी जानकारी दी जा रही है।विदित हो कि आगामी 19 जनवरी को पश्चिम चंपारण कला जत्था दल के सभी 48 कलाकार कुडिया कोठी बेतिया पहुंचकर मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। पश्चिम चंपारण जिले में कुल 4 कला जत्था दल काम कर रहे हैं। हर दल में 12 कलाकार हैं। जिन कलाकारों के मुख्य प्रशिक्षक डी आनंद हैं। ग्राम पंचायत राज जमुनापुर टड वालिया, बरबल , के पश्चात प्रखंड कार्यालय बगहा-2 के पास बुधवार की देर शाम जल जीवन हरियाली पर आधारित वृत्तचित्र, फिल्म, नुक्कड़ नाटक एवं मनभावन जागरूकता गीतों की प्रस्तुति की गई। इन कार्यक्रमों में विनोद कुशवाहा, अजय कुमार राम, पन्नालाल राम, ओम प्रकाश महतो, राजू प्रसाद, राजू यादव, अंजली देवी, रीना देवी, कुमारी संगीता एवं इंदु देवी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि दारू बंदी से बिहार की सभी महिलाएं खुशहाल हुई हैं। दहेज प्रथा बन्द होने से दहेज लेने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। बाल विवाह प्रथा पर विराम लगने से लड़के लड़कियों के सपनों में पंख लग गए हैं। अब जच्चा बच्चा की मृत्यु नहीं होती। महिला कलाकार भी इन कार्यक्रमों को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार