विजय कुमार शर्मा, बगहा प.च. बिहार(१२ जनवरी)। बगहा में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बगहा में नक्सलियों के झुंड ने धावा बोल दिया। ये वारदात बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गोनौली पंचायत धंगड़हिया गांव की बतायी जा रही है। नक्सलियों के झुंड ने गांव के हरिनाथ यादव के यहां हमला बोल दिया। इस दौरान दरवाजे पर पहुंचे नक्सली उनके पुत्र मंतोष व मुन्ना यादव को खोज रहे थे। जब दोनों घर पर नहीं मिले तो दरवाजे पर खड़ी बोलेरो व ट्रैक्टर को नक्सलियों ने निशाना बनाया और अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। इस दौरान नक्सलियों ने लाल सलाम के नारे भी लगाए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व हरिनाथ यादव के दोनों पुत्रों से नक्सली संगठन से जुड़े कुछ युवकों से तूतू-मैंमैं हुई थी। इस दौरान अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी अभियान धर्मेंद्र कुमार झा व एसडीपीओ संजीव कुमार धंगड़हिया पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ की। पीड़ित परिवार ने कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया तो बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष जे पी सिंह ने अपने आवेदन पर 10-12 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है।