विजय कुमार शर्मा, बिहार, हजारीबाग। कोरा थाना क्षेत्र के झांझरिया पुल के पास ताड़ी बेचने वाली महिला को शनिवार की शाम अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि कोरा हेड टोला मिचयारी लेन निवासी दिलीप राम के देहांत होने के बाद पत्नी प्रतिमा मासोमायत पति अपना बच्चा के जिविका चलाने लिए वह कोरा के झंझरीया पुल के पास टोकरी में ताड़ी रख कर बेचति थी। शनिवार सायं लगभग 6 बजे वह बंद कर के घर जा रही थी । इसि दौरान कुछ आगयत अपराधियों ने महिला को पेट में गोली मार कर फरार हो गया। घटना के सुचना मिलते ही कोरा थाना सदर थाना सदर घायल महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां बेहतर इलाज के लिए उसे रेफ़र कर दिया वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सहर में इन दिनों सराबियो का कुछ जगहों अडड बन गया है और पुलिस योन धारन कर लिया है वही कोरा थाना के प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि महिला कोरा के झाडि के पिछे शराब बेचती थी पुलिस मामले की जांच कर रही है।