अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी, बिजपुर, सोनभद्र। विंध्य नगर क्षेत्र में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में राजयोग मेडिटेशन एवं दिव्य बुद्धि प्रदान समारोह 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चला जो 22 दिसम्बर को अध्यात्मिक का समापन एवं सिंगरौली क्षेत्र के संचालक ब्रह्मा कुमारी ईशवरीय विस्वविद्यालय शोभा बहन के जन्मदिन पर कार्यक्रम किया गया।जिसमें भाई बहन लोग डांस प्रोग्राम में भाग लिया और सभी लोग प्रोग्राम का लुत्फ उठाये। बहना के जन्मदिन पर केक काटा गया सभी लोग के खाएं एवं गिफ्ट भी सभी भाई बहनों को ईश्वरीय विद्यालय के तरफ से दिया गया और सभी लोग प्रसाद ग्रहण किए। इसमें उपस्थित अवधेश बहन, जुली बहन, अंजू बहन ,ब्रह्मा कुमार ,कुमारिया ,रिहंद नगर के संचालक बी के सुषमा बहन,बी के शिल्पी बहन एवं ब्रह्मा कुमार, ब्रह्मा कुमारिया सहित ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सोनभद्र :: राजयोग मेडिटेशन एवं दिव्य बुद्धि बरदान समारोह का समापन एवं जन्मदिन पर किया गया कार्यक्रम