अनूप श्रीवास्तव, सोनभद्र। रेणुकूट नगर पंचायत चुनाव के दौरान रेणुकूट नगर पंचायत प्रत्याशी निशा सिंह पत्नी स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह जिन्हें रेणुकूट की जनता प्यार से रेणुकूट धरतीपुत्र भी कहती है की विधवा पत्नी निशा सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़े ही बेबाकी, जोशीले अंदाज और पूर्ण आत्मविश्वास से अपना इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंन बताया पडरी गांव उत्तर प्रदेश कि वह बेटी हैं और रेणुकूट जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश की बहू और बेटी दोनों है। उनके पति स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह की 30 सितंबर 2019 को हत्या कर दी गई थी एक पुत्री व दो पुत्र की मां टूट गई थी। बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया था किंतु रेणुकूट की जनता, बड़े -बुजुर्ग ,भाई- बहनों ने मुझ में आत्मविश्वास भरा और मुझे रेणुकूट नगर पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी ने कहा कि आपके पति शिव प्रताप सिंह की यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिए मैंने भी चुनाव लड़ने का संकल्प लिया और आप सभी से सहयोग की आकांक्षी हूं।आगे निशा सिंह ने कहा कि मेरे पति के जो कार्य अधूरे रह गए थे जैसे रेणुकूट नगर पंचायत के परिसीमन को बढ़ाकर मुरधवा खार पाथर तक जोड़ने का जिस से रेणुकूट नगर पंचायत का अधिक क्षेत्रफल होगा और मैं अपने पति की पहली इच्छा अर्थात सरकारी अस्पताल खोलने की पूरी कर सकूंगी और भी समाज हित में उनके अधूरे कार्य हैं जिन्हें मुझे पूरा करना है। जैसे- सभी के घरों में पानी का कनेेक्शन, रेणुकूट नगर पंचायत परिसीमन, आसपास साफ-सफाई , श्रमिक बंधुओं पर हो रहे शोषण को रोकना, गरीब व अपाहिज की हर संभव मदद करना इत्यादि उनके बहुत से अधूरे कार्य हैं जिन्हें अब मुझे पूरा करना है और मैं बिना आप लोगों के सहयोग के पूरा नहीं कर सकती। अब मेरी भी जान जाती है तो जाए पर मैं भी अब अपने पति के चरण कदमों पर चलकर संघर्ष करूंगी उनके अधूरे कार्यो को पूरा करूंगी। जिस प्रकार अपने पति के हर प्रचार में मैं उनके साथ रही हूं उसी प्रकार आगे भी घर में घर की बहू और बाहर अगर आपका सहयोग मिला तो पूरे लगन और दृढ़ निश्चय से काम करूंगी। बस आप लोगों का विश्वास आशीर्वाद और सहयोग आपके इस रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी को मिले। श्रीमती सिंह ने जनता से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग मेरा सहयोग करें और मुझे भारी मतों से विजई बनावे। इन्हीं शब्दों के साथ निशा सिंह ने सभी को प्रणाम कहा। इंटरव्यू के दौरान निशा सिंह कई बार अपने आंसुओं को रोकती दिखीं।
सोनभद्र :: जनता का सहयोग मिला तो अपने पति के अधूरे सपने को करुंंगी साकार : निशा सिंह(प्रत्याशी)रेणुकूट नगर पंचायत