विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, सिवान। बेखौफ अपराधियों ने रविवार की दोपहर सिवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बाघ एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । युवक गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी मोतिउर रहमान का पुत्र फैजल बताया जाता है।
बता देेंं कि फैजल अपनी पत्नी के साथ बाघ एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था उसे सिवान से कोलकाता जाना था। इस बीच करीब 2:40 बजे दो युवक आए उनमें से एक ने फैजल के गले में गोली मार दी और भीड़भाड़ वाले प्लेटफार्म नंबर एक पर से आराम से फरार हो गया। गोली लगते हीं फैजल वहीं गिरकर झटपट आने लगा। फैजल की पत्नी और उसके सास रोने बिलखने लगे। आनन-फानन में आरपीएफ और जीआरपी घायल फैजल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक फैजल ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। दिनदहाड़े प्लेटफार्म नंबर एक पर भीड़ भाड़ में इस तरह युवक की हत्या स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।