विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, बाजपट्टी, सीतामढ़ी। बिहार में चल रहे सरकार के जल जीवन और हरियाली अभियान के दौरान आज मुख्यमंत्री आने वाले हैं। इसी कड़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड में पूर्वी चंपारण जिले से आये विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र बालू पर अपनी अद्भुत कला बनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।
बता देंं कि जिला प्रशासन सीतामढ़ी के बुलावे पर दो दिन पहले से ही अपनी कलाकृति बनाने में जुट गये हैं। मुख्यमंत्री से आने से पूर्व ही सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र आज अपनी विशेष कलाकृति जल जीवन और हरियाली का अंतिम टच देंगें।