विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, नरकटियागंज(प.च.)। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बी.आ.ए.बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर में चयन हुआ है। जिसकी जानकारी खेल निदेशक सुनील वर्मा ने दी । सुनील वर्मा ने बताया कि आमिर अयूब टी.पी.वर्मा.काँलेज का छात्र है। चयन होने से खुशी की लहर छा गई है।सुनील वर्मा ने बताया कि आमिर अयूब बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर टीम के साथ कटक विश्वविद्यालय उडीसा के लिए प्रस्थान करेगा। काँलेज के प्राचार्य ड़ाँ. विनोद वर्मा ने बताया कि यह खेल निदेशक सुनील वर्मा की दिन रात मेहनत का परिणाम है जिनके प्रशिक्षण मे आमिर अयूब ने काफी पसीना बहाया है जिसका फल है कि चयन हुआ है। आमिर अयूब के चयन की सूचना मिलते ही वह खुशी से झुम उठा और इसका श्रेय सुनील वर्मा को बताया जिनके कुशल प्रशिक्षण मे यह मुकाम मिला है।
नरकटियागंज(प.च.) :: टी.पी.वर्मा.काँलेज नरकटियागंज से आमिर अयूब का चयन