मोतिहारी :: पंद्रह दिनों में छह बच्चों की मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, मोतिहारी। सरिसवा नदी किनारे बसे मोहल्ला अहिरवाटोला में गुरुवार को प्रदीप यादव के दस वर्षीय पुत्र नकुल की मौत हो गई। वह चौथी कक्षा का छात्र था। इसी के साथ अबतक इस क्षेत्र में मरनेवाले बच्चों की संख्या छह पहुंच गई है। मौत के कारण का पता अबतक नहीं चल पाया है।


बता दें कि बीते पंद्रह दिनों में अचानक बच्चों की मौत का यह छठा मामला है। स्वजनों के अनुसार रात में बच्चे ने सोते समय मिठाई मांगकर खायी। सुबह में जब चाय और ब्रेड दिया गया तो थोड़ी देर बाद खाने की बात कही। इतने में वह अपना गर्दन इधर-उधर घुमाने लगा। फिर आननफानन इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस प्रकार एक के बाद एक बच्चों की मौत से मोहल्लावासियों में दहशत और आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। लेकिन, सरकार इसके लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है। पांच दिन पूर्व सीएस द्वारा गठित टीम गांधी नगर, इस्लामपुर मोहल्ला के लोगों से जानकारी लेकर गई है। चिकित्सकों की टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मौत किन कारणों से हो रही है। बीते पंद्रह दिनों में शहर के इस्लामपुर, गांधी नगर और अहिरवाटोला से छह बच्चों की मौत हो गई है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: शिद्दत से याद की गई शिक्षाविद, पर्यावरणविद, कला प्रेमी व वीरांगना बेतिया राज की अंतिम महारानी जानकी कुंवर
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन