विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, मोतिहारी। बम मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। मदर डेयरी गेट से महज 100 गज की दूरी पर झोपड़ी में बम रखा गया था। एनएच-28 पर मठबनवारी के पास मदर डेयरी के नजदीक झोपड़ी में बम प्लांट किया गया। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। फिलहाल झोपडी के आसपास से लोगों को दूर कर दिया गया।
मोतिहारी :: मदर डेयरी के पास झोपडी में टाइम बम मिलने से दहशत फैली, झोपड़ी में प्लांट किया गया बम