विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, मोतिहारी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री बिहार सरकार द्वारा प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2019 पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में 25 से 27 दिसंबर 2019 को जिला स्कूल के मैदान में "भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्धघाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राधा मोहन सिंह जी करेंगे, साथ में माननीय बिहार सरकार के मंत्री, माननीय विधायक एवं माननीय विधान पार्षद गण भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव में राज्य से उत्कृष्ट युवक कलाकार भाग ले इसके लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग अपने अल्प संसाधन तथा कर्मियों की कमी के बावजूद जिला प्रशासन के माध्यम से प्रत्येक जिला में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कराकर, राज्य के किसी एक जिले जिला में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन करा कर उसमें से उत्कृष्ट कलाकार का विभिन्न विधाओं में राजकीय उत्कृष्ट को के माध्यम से चयन कराकर राष्ट्रीय युवा उत्सव में कई बार एकांकी नाटक, कथक नृत्य, तबला वादन, बांसुरी वादन, गिटार वादन, सितार वादन, आदि मे राज्य के कलाकार मेडल जीतकर राज्य को सम्मानित किया है। आप सभी प्रतिभागी भी अपना संपूर्ण देकर अपनी विद्या में मेडल प्राप्त करें यही हम सभी की मनोकामना है।