विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, मोतिहारी। कल्याणपुर में बड़हरवा महानंद पंचायत के चौकीदार नागेंद्र राय की अपराधियों ने गला रेत किया हत्या। वह इलाके में ड्यूटी पर निकला था। इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई। मृतक बलीबेलवा गांव का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी गयी हैं।
मोतिहारी :: चौकीदार नागेंद्र राय की अपराधियों ने गला रेत किया हत्या