विजय कुमार शर्मा, बिहार, मोतिहारी। वैसे तो चम्पारण सत्याग्रह पर कई डाक्यूमेंट्री बनी है पर उनमें कई घटनाओं का जिक्र तक नही है, पर युवराज मिडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में चम्पारण की भूमिका पर आधारित ''चम्पारण सत्याग्रह'' वेब सीरीज और भव्य फिल्म जो मेरी लिखी पुस्तक “चम्पारण में बापू” पर बन रही है, उसमें पुस्तक में वर्णित एक एक कडियों को करीने से पीरोकर जोड़ा जाएगा जो आने वाले समय मे चम्पारण के लिए न केवल एक उपलब्धि होगी बल्कि एक धरोहर के रूप में विख्यात होगा। उपरोक्त बातें गांधी संग्रहालय के सचिव प्रख्यात गाँधीवादी लेखक व पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह ने गांधी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना को सम्मानित करते हुए उपस्थित गणमान्य लोगों से कही।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की पहली प्रयोग स्थली चम्पारण में भारतीय स्वतंत्राता संग्राम के इतिहास में चम्पारण की भूमिका पर बन रही वेब सीरीज ''चम्पारण सत्याग्रह' के मुहूर्त की तस्वीरों को गांधी स्मारक संग्रहालय में सजाए जाने के अवसर पर इस पुनीत कार्य के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राय सुन्दरदेव शर्मा ने कहा कि डा अस्थाना द्वारा उठाए जा रहे इस साहसिक कार्य के लिए उनका नाम सुनहरे अक्षर में लिखा जाएगा। वहीं मौके पर मौजूद समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि डा. राजेश अस्थाना पूर्व से ही सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्मों का निर्माण करते रहे हैं। आज के युवापीढ़ी के बीच इतिहास को परोसना निःसंदेह सराहनीय और अनुकरणीय कार्य है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि वरीय पत्रकार व दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी ने कहा कि आज के युवा और बच्चे महात्मा गांधी के सिद्धांतों और विचारों को एक दम नही जानते हैं। चलचित्र के माध्यम से विश्व के मानचित्र पर चम्पारण का स्वतन्त्रता संग्राम में योगदान से अवगत होंगे। उन्होंने तथ्यात्मक निर्माण की बात कहते हुए डा. राजेश अस्थाना को बधाई दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री तिवारी को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर फ़िल्म के लेखक निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवराज मिडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट द्वारा भारतीय स्वतंत्राता संग्राम के इतिहास में चम्पारण की भूमिका पर आधारित ''चम्पारण सत्याग्रह'' नाम से वेब सीरीज और भव्य फिल्म का शुभ मुहूर्त गत दिनों गांधी स्मारक संग्रहालय में हुआ, जिसमे किसानों के संकल्पों, संघर्षों और सपनों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाएगा।डा. अस्थाना ने बताया कि यह फ़िल्म उनका सपना है जिसे मूर्तरूप देने का समय आ गया है। उन्होंने बताया कि युवराज मिडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट द्वारा कॉरपोरेट रूप में बन रही यह वेब सीरीज सुप्रसिद्ध गाँधीवादी ब्रजकिशोर सिंह लिखित पुस्तक “चम्पारण में बापू” पर आधारित है। उक्त पुस्तक पर फ़िल्म बनाने की लिखित स्वीकृति श्री सिंह ने पूर्व में ही युवराज मिडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट को दिया है।उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, अधिवक्ता विनय कुमार सिंह, शिक्षक नेता देवेन्द्र सिंह, भोला सिंह, डा. गोपाल प्रसाद सिंह, आलोक कुमार, विनय सिंह उषा त्रिवेदी, पूर्व प्राचार्य शशिकला, संजय सिंह, सुमन कुमार, डा अवधेश तिवारी, रिंकू गिरी समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।ज्ञात हो कि कई फिल्मों का निर्माण कर चुके युवा फ़िल्मकार ई. युवराज द्वारा निर्मित वेब सीरीज एवं फ़िल्म ” चम्पारण सत्याग्रह ” की परिकल्पना, स्क्रिप्ट, संवाद, अभिनय एवं निर्देशन का जिम्मा चर्चित फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना ने संभाला है तो एसोसिएट निर्देशक युवा निर्देशक अमृत अभिषेक हैं। फ़िल्म के गीतकार चम्पारण के ही गीतों के राजकुमार की उपाधि से विभूषित पंडित अश्विनी कुमार आँसू हैं तो संगीतकार स्नेहाशीष शिबू देब हैं। फ़िल्म में छायांकन अशोक माही का है तो संपादन बिहार के चर्चित फ़िल्म संपादक रौशन जमाल के हैं। फ़िल्म में रूप सज्जा मनोरंजन के हैं तो कला निर्देशन आर रामचंद्रन और सुधांशु शर्मा के हैं।फ़िल्म के कलाकारों में महात्मा गांधी की भूमिका में पुष्कर चौहान, राजकुमार शुक्ल की भूमिका में स्वयं डा. राजेश अस्थाना, मौलाना मजहरूल हक के रूप में खुर्शीद आलम, उनके सहकर्मी बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद के रूप में प्रो. ब्रजकिशोर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के रूप में पिंकू श्रीवास्तव, डा. अनुग्रह नारायण सिंह के रूप में सत्यप्रकाश को तथा कोठी मैनेजर इरविन के रूप में सोनू पांडेय, साइन किया गया है।