विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार मोतिहारी। शहर के नगर भवन मैदान में दीदी नीलम आनंद के स्मृति में शिव शिष्य परिवार मोतिहारी के द्वारा दो दिवसीय इंडो नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
रविवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, बॉल बैडमिंटन टीम के जिला अध्यक्ष भारतिय टीम ने टॉस जीत कर पहले सर्विस करने का निर्णय लिया। जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह , पूर्व पार्षद भोला गुप्ता , बॉल बैडमिंटन के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला , पूर्व पार्षद भोला गुप्ता , शिव शिष्य परिवार के मुन्ना जी ने रिबन कट कर किया। भारत के बॉल बैडमिंटन मैच के महासचिव गौरीशंकर कुमार ने कहा कि चम्पारण के धरती पर पहली बार अंतराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन मैच का आयोजन हुआ है , इस मैच को खेलने के लिए भारत के कई राज्यों से खिलाड़ी आये है जिनका इस खेल में चयन हुआ है।
जिला सचिव दीपक कश्यप ने कहा कि चम्पारण के लिए बहुत गर्व की बात है कि अंतराष्ट्रीय यहां बॉल-बैडमिंटन मैच का आयोजन हुआ है। जिसमे नेपाल और भारत दोनों देश के खिलाड़ी खेल रहे है। शिव शिष्य परिवार के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेल रहे है। भारतीय टीम में मोतिहारी के दो बेटियां खेल रही है। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले सर्विस करने का निर्णय लिया। दो मैचों में नेपाल को 35-18 और 35-15 से पराजित किया। भारतीय टीम के कोच डॉ अमित कुमार , नेपाल टीम के कोच संजय कुमार यादव थे। भारतीय टीम बालक के कप्तान सुधांशु कुमार व नेपाल टीम के कप्तान ओम यादव थे। मौके आयोजन समिति के रजनीश कुमार , रामनिवास कुमार , मुन्ना जी , सुधा ठाकुर , प्रमोद कुमार , रूपेश कुमार , सुखदेव पासवान , सीता यादव , जानकी मिश्रा , उमेश कुमार , आशुतोष कुमार , ओम प्रकाश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।