विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां के बंजरिया रेलवे गुमटी के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को रौंद दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उक्त छात्रा आज सुबह कोचिंग से क्लास करके अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान बंजरिया रेलवे गुमटी के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और हंगामा शुरु कर दिया। गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगाने का भी प्रयास किया। हादसे की खबर मिलते ही बंजरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने में जुटी है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मोतिहारी शहर के जानपुल-स्टेशन रोड को जाम कर दिया है।
मोतिहारी :: बेलगाम ट्रक ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को रौंदा, मौके पर मौत