डेस्क, कुशीनगर केसरी,मोतिहारी, बिहार। आज अखिल भरतीय विधार्थी परिषद मोतिहारी द्वारा एनआरसीसी सीएए के समर्थन में शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। नगर मंत्री-दिव्यांशु मिश्रा ने कहा की एनआरसी से भारत के मूल निवासी(हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध,इत्यादि) को कोई नुकसान नही है, बल्कि इससे अनेको लाभ है ये बात देश की आम जनता अच्छी तरह समझ रही है क्योंंकी ये घुसपैठिये मूल गरीब तबके के भारतीयोंं के रोजी- रोटी पर डाका डाल रहे है।तथा सुरक्षा की दृष्टि से ये घुसपैठिये असहज है। विशेष आमंत्रित सदस्य-उजाला कुमार एवं अभिषेक आर्यन ने कहा कि नागरिकता कानून से किसी भी भारतीय को नुकसान नहीं होगा।
प्रधानमंत्री ने लोगों से अफवाह फैलाने वालों से दूर रहने और निहित स्वार्थी तत्वों को समाज को बांटने नहीं देने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ देश भर में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को सोमवार को दुर्भाग्यपूर्ण एवं बेहद निराशाजनक करार दिया। एनआरसी का विरोध वही कर रहे है, जो खुद घुसपैठिये है, या घुसपैठिये से किसी तरह लाभान्वित है। नगर सह मंत्री- रिशु राज ने बताया की वोट बैंक के द्वारा, कॉमिशन लेकर घुसपैठिये को भारत मे प्रवेश कराना, कॉमिशन लेकर उनका डॉक्यूमेंट बनाना, ठेकेदारी में कम पैसे में काम करवा कर कॉमिशन लेना, देश मे अशांति उत्पन करने में घुसपैठियों का सहयोग लेना इत्यादि कार्य शामिल हैं। मौके पर बिहार प्रान्त के टीएसभीपी प्रमुख- दुर्गेश रंजन, हिमांशु सिंह, अविनाश कुमार, मनश जायसवाल,रवि सिंह, शिवम शावर्ण, लड्डू सिंह, मृदुल कुमार, जनीश सिंह, प्रियांशु सिंह, अनमोल कुमार पटेल, अभय कुमार, चुन्नू कुमार, प्रशांत कुमार, अभिषेक सिंह पुष्प सिंह इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।