मोतिहारी :: 20 जनवरी से होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया पर्यवेक्षक उन्मुखीकरण

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, मोतिहारी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सभी पर्यवेक्षकों को सलाह देते हुए बताया गया कि यह अभियान विशेषकर नवजात बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नए आने वाले बच्चों के लिए यह पोलियो की दो बूंद रामबाण का काम करता है क्योंकि नवजात बच्चे इस धरती के धरोहर होते हैं इसलिए पोलियो की दो बूंद नवजात बच्चों को पिलाया जाता है वैसे यह अभियान 0 से 5 साल के बच्चों के लिए चलाया जाता है इसके अलावा बाहर से आए हुए बच्चों को भी चिन्हित कर उनको पोलियो का दो बूंद ड्रॉप पिलाया जाता है पोलियो का दो बूंद बच्चे को पोलियो बीमारी से बचाता है। पोलियो बीमारी से बच्चे अपंग हो जाते है।
मोतिहारी सदर प्रखंड में आगामी चक्र की तैयारी में सभी पर्यवेक्षको का आज उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं बताया गया कि आप लोगों के द्वारा विशेष ध्यान देने योग्य नवजात बच्चे,घुमंतू आबादी वाले बच्चे एवं दवा की गुणवत्ता देखते हुए क्षेत्र में कार्य करेंगे। क्योंकि किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए पर्यवेक्षक रीड के रूप में कार्य करते हैं। आज प्रखंड के सभी पर्यवेक्षकों सहित चर्चा करते हुए यह भी बताया गया कि मोतिहारी सदर प्रखंड में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के लिए 7 सत्र स्थल निर्धारित किए गए हैं एवं सघन मिशन इंद्रधनुष आगामी 6 जनवरी एवं 7 जनवरी को होना है यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है जिसमें ऐसे क्षेत्र का चुनाव किया जाता है जिसमें उस क्षेत्र के बच्चे किसी कारण से टीका से वंचित हो जाते हैं ऐसे जगह को उस क्षेत्र के आशा आंगनवाड़ी सेविका एवं एएनएम के द्वारा उस क्षेत्र का सर्वे कार्य पूरा करके फिर वहां सत्र का आयोजन किया जाता है क्योंकि यह अभियान 6 जनवरी से 14 जनवरी तक होना है इसकी तैयारी पर भी विशेष चर्चा की गई एवं यह भी बताया गया सघन मिशन इंद्रधनुष में 0 से 2 साल के बच्चे को प्रति रक्षित करना है इस सत्र स्थल पर कार्यक्रम से पूर्व ड्यू लिस्ट तैयार कर उन बच्चों को 1 दिन पूर्व अभिभावक को सूचना दी जाती है एवं बच्चों के साथ साथ गर्भवती माताओं को भी टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार,प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक श्री आशीष कुमार बीसीएम श्रीमती शिल्पी कुमारी, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि श्री राकेश कुमार सहित प्रखंड के निम्न पर्यवेक्षक रवि भूषण श्रीवास्तव, प्रहलाद कुमार, मनकेश्वर साहनी, अनिल कुमार, संजय कुमार राय, उमाशंकर पाठक एवं पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत आशा फैसिलिटेटर, श्रीमती बबीता कुमारी, श्रीमती सीमा कुमारी,श्रीमती रूपा खातून, श्रीमती सीमा पाठक इत्यादि सहित सभी पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image