डेस्क, कुशीनगर केसरी, मोतिहारी, बिहार। कोटवां प्रखंड अंतर्गत राजापुर मठिया में स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बीईओ अनिता कुमारी ने की। केआरपी ओनम सिंह ने अपने संबोधन में जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह, दहेज प्रथा पर डाला जीवन का आधार वृक्ष है, धरती का श्रृंगार है, प्राण वायु दे रहा सभी को, ऐसी परम् उद्दार वृक्ष है। हमे पेड़ो की रक्षा करना चाहिए। बेटी बचाव पर प्रकाश डालते हुए ओनम ने कहा कि ओस की बूंद की तरह होती है बिटिया, खुरदरा हो स्पर्श तो रोती है बेटिया, रौशन करेंगा बेटा, बस एक वंश की दो -दो पुश्तों की लाज ढोती है बेटियां। वही बीआरसी परिसर में आगामी 19 जनवरी को होने वाली मानव सृंखला की तैयारी को लेकर अभ्यास भी किया गया।मौके पर अमित कुमार, विकास कुमार, जयप्रकाश ठाकुर, सतीश कुमार, रूपेश बैठा, तुलसी राम, सुनील रजक, यूसुफ अली, रुबिश, रुबीना, अजमेरी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
मोतिहारी :: 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर हुई बैठक सम्पन्न